Dawood Ibrahim's Mumbai Properties To Be Seized By Government. Most-wanted Dawood Ibrahim's properties worth crores in Mumbai will be taken over by the government, the Supreme Court said today, dismissing petitions by his sister Hasina Parkar and mother Amina Bi Kaskar.
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को एक तगड़ा झटका लगा है... सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वो दाऊद की सारी संपत्तियां तत्काल प्रभाव से सीज करें, दाऊद की बहन हसीना पारकार और मां अमीना ने याचिका दी थी की मुंबई में संपत्तियों को सीज न किया जाए....